विचार्रों का आदान प्रदान

शब्दों के चक्रव्यूह को समझना एक कवि के लिए कुछ इस तरह से जरूरी है, की हर कविता कुछ वादों, इरादों और शब्दों के सुर ताल के मिश्रण के बिना अधूरी है

आयें है महान कवि हमारे भारत देश में कई , और आयेंगे आगे भी अभी,मगर एक महान कवि बनने के लिए जो नाम कमा गए उनके पद चिन्हों पर चलना बेहद जरूरी है

कविता चाहे वीर रस हो या श्रृंगार रस, या फिर प्रेम रस, बस हर रस के लिए शब्द रस को समझना जरूरी है

है ये मेरी रचना आपसे कुछ विचार्रों के आदान प्रदान के लिए, जो की आपके शब्दों के आगमन के बिना अधूरी है

Saturday, December 4, 2010

विचार्रों का आदान प्रदान

शब्दों के चक्रव्यूह  को समझना एक कवि  के लिए कुछ इस तरह से  जरूरी है
की  हर कविता कुछ वादों, इरादों और शब्दों के सुर ताल के मिश्रण के बिना अधूरी है
आयें है महान  कवि हमारे  भारत  देश में कई , और आयेंगे आगे भी अभी
मगर एक महान कवि  बनने  के लिए जो नाम कमा गए उनके पद  चिन्हों पर चलना बेहद जरूरी है
कविता चाहे वीर रस हो या श्रृंगार रस, या फिर प्रेम रस
बस हर रस के लिए शब्द रस को समझना जरूरी है

है ये मेरी रचना आपसे कुछ विचार्रों के आदान प्रदान  के लिए
जो की आपके शब्दों  के आगमन के  बिना अधूरी है

7 comments:

  1. ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो ...
    ऑफिस में खुश रहो, घर में खुश रहो ...

    आज पनीर नहीं है , दाल में ही खुश रहो ...
    आज जिम जाने का समय नहीं , दो कदम चल के ही खुश रहो ...

    आज दोस्तों का साथ नहीं, टीवी देख के ही खुश रहो ...
    घर जा नहीं सकते तो फ़ोन कर के ही खुश रहो ...

    आज कोई नाराज़ है, उसके इस अंदाज़ में भी खुश रहो ...
    जिसे देख नहीं सकते उसकी आवाज़ में ही खुश रहो ...

    एक लड़की छोड़ कर गयी तो दूसरी के इंतज़ार में खुश रहो
    जिसे पा नहीं सकते उसकी याद में ही खुश रहो

    ReplyDelete
  2. Hey Nitesh,it's a really Nice poem and a real truth of life. I really liked it, thanks for sharing your amazing poem. I would to like to read your more poems, keep writing:)

    ReplyDelete
  3. क्या कहा धीरे से तुमने, मैं भी तो सुन लूं जरा
    घुन्घुरुओं के स्वर बंधे, या तुलिका ने रंग भरा
    यूँ लगे क्रंदन कोई नवजात शिशु करने लगा
    या सृजित स्वरबद्ध होता राग कोई फिर नया
    या दिवा प्रकाश से आलोकित ये जग हुआ
    या हरीतिमा की ओद चादर दुल्हन बनी है ये धरा
    यूँ लगे ज्यों कोकिला का कूकना इस कूल पर
    नंदित भ्रमर का झूमना, इस फूल पर उस फूल पर
    तितलियों की छद्म क्रीडा अहसास देती हे मुझे
    शायद कहीं निर्जन धरा पर कोई नव बसंत पला
    कल कल निनाद करती ज्यों सरिता,या मयंक बदलता कला
    चंचला चपला हो चमकी, या तपित कुंदन खरा
    तेरी वाणी की सजलता बांधती कुछ यूँ मुझे
    रिक्त पियूष पात्र में, ज्यों मधुरस हो भरा.

    ReplyDelete
  4. Hey ashish,
    Great poem. the words you chose I really like in this poem. Keep writing.....:)

    ReplyDelete
  5. बसन्त

    जब जब मानसरोवर में हंस टोलियाँ तिरती हैं
    जब चंचल नीर लहर कोई तट पाने हेतु मचलती है
    जब तुहिन बिंदु रवि किरणों से हीरे की तरह चमकते हैं
    जब शशि की आभा कभी कभी पूनम की तरह दमकती है

    जब मलय समीर चन्दन सुगंध निज साथ बहा ले आती है
    और कहीं स्वछन्द शुन्य में खग कुल कलरव करती हैं
    जब जब ललित मनभावन बूंदें रिमझिम का राग सुनती हैं
    जब आवारा मेघों की टुकड़ी सावन की घटा बुलाती है

    तब तब लगता इस अखिल विश्व ने
    दुल्हन सा रूप सजाया हे
    शाख, कोपलों पर पल बढकर
    माह बसंती आया है

    ReplyDelete
  6. Wow, very nice poem :)

    ReplyDelete